कन्नौज थाना सौरिख पुलिस को बड़ी सफलता
चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस और फर्जी नंबर प्लेट लगी मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशन पर चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार और क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ सुरेश कुमार के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक जयंती प्रसाद गंगवार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
पकड़ा गया अभियुक्त —
तनू पुत्र स्व. ब्रज किशोर, निवासी नगला भारा, थाना सौरिख, उम्र 19 वर्ष।
घटना के दौरान पुलिस ने संदिग्ध मोटरसाइकिल हीरो HF डीलक्स (फर्जी प्लेट UP 74 AH 1391) को चेक किया। मोबाइल एप से जांच पर नंबर मैच नहीं हुआ और चेसिस नंबर मिटा पाया गया। तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से 315 बोर का तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए।
पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ
मु.अ.सं. 511/2025, धारा 317(2)/338/336(3)/340(2) BNS
और
मु.अ.सं. 512/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे माननीय न्यायालय भेज दिया।
सौरिख थाना पुलिस की सतर्कता से एक और अवैध हथियार व फर्जी वाहन का खुलासा हुआ।
