सैरिख़ : पुलिस ने खेतों में जुआ खेलते हुए चार जुआरियों को दबोच लिया जबकि दो भागने में सफल हो गए। पुलिस ने 6 के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए चार को जेल भेज दिया।
![]() |
| The Kannauj News |
सकरावा क्षेत्र में खेतों में जुआ खेला जा रहा था जिसकी सूचना सकरावा पुलिस सी मनीष कुमार एवं उनके हमराह को मुखबिर द्वारा प्राप्त हुई। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जुआ खेल रहे चार जुआरियों को दबोच लिया। इस दौरान दो लोग भागने में सफल रहे। पकड़े गए राहुल कुमार उर्फ रिंकु पुत्र सतीश चंद्र शर्मा निवासी मोहीद्दीननगर थाना सकरावा, रामरतन पुत्र हरी बाबू निवासी कुआँ मोहल्ला कस्बा थाना सकरावा, काशिद अली पुत्र साजिद अली निवासी पठानन मोहल्ला सकरावा, नूर मोहम्मद पुत्र अली शेर निवासी पठानन मोहल्ला सकरावा, वसीम अली उर्फ चीनी पुत्र इस्लाम अली निवासी पठानन मोहल्ला सकरावा, भदई पुत्र इस्लाम अली निवासी पठानन मोहल्ला सकरावा के विरुद्ध पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया। फड़ से पुलिस ने 6090 तथा जामा तलाशी में 1950 रुपये बरामद किया। वसीम उर्फ चीनी, भदई भागने में सफल हो गए।
