जनपद कन्नौज में बिजली बिल राहत योजना–2025 के अंतर्गत आज दिनांक 04.12.2025 को विद्युत उपभोक्ताओं को योजना का लाभ उपलब्ध कराने हेतु विभिन्न विद्युत वितरण खण्डों में विशेष पंजीकरण कैंप आयोजित किए गए। इन कैंपों का आयोजन— विद्युत वितरण खण्ड कन्नौज के अन्तर्गत ग्राम जलालपुर, दठिया, लोहामढ़, खानपुर, बरमपुर, होलेपुर, जसौली, नेरा, तथा मोहल्ला कुठलूपुर, कागोटोता, और विद्युत वितरण खण्ड छिबरामऊ के अन्तर्गत ग्राम विसम्बरपुर, नावेमऊ, उलापुर्वा, भोराजपुर, अहिनी, मिघौली, हरीनगर, अश्विन, रायपुर, कानीगी एवं कुसुमखोर में किया गया। आयोजित कैंपों में उपभोक्ताओं द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लिया गया, जहाँ कुल 223 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया तथा लगभग ₹6.30 लाख की धनराशि जमा की गई।
![]() |
| The Kannauj |
अधिशासी अभियंता, कन्नौज श्री मगन सिंह ने बताया कि बिजली बिल राहत योजना–2025 का उद्देश्य उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत प्रदान करना और उन्हें नियमित बिल जमा करने के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा आगे भी विभिन्न क्षेत्रों में ऐसे कैंप आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि अधिक से अधिक पात्र उपभोक्ताओं को योजना का लाभ मिल सके।
बताया है कि बिजली बिल राहत योजना एक दिसंबर से प्रारंभ हो गई है। बकायेदारों को एकमुश्त भुगतान पर सरचार्ज में 100 प्रतिशत एवं मूलधन में 25 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। इसमें मासिक किश्तों में भुगतान की सुविधा भी दी गई है। कहा कि यह छूट तीन चरणों में दी जाएगी। 01 दिसम्बर से 31 दिसंबर 2025 तक पंजीकरण कराने पर मूलधन में 25 प्रतिशत, 01 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक पंजीकरण कराने पर 20 प्रतिशत तथा 01 फरवरी से 28 फरवरी 2026 तक पंजीकरण कराने में 15 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
