छिबरामऊ में दो चोरी का खुलासा, शंकर उर्फ सोन चिरैया समेत तीन गिरफ्तार
कन्नौज जनपद के थाना छिबरामऊ पुलिस ने जून और दिसंबर माह में हुई दो अलग-अलग चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में शंकर उर्फ सोन चिरैया, शिव उर्फ खनुआ और वतन उर्फ अंश शामिल हैं, तीनों निवासी ग्राम ककरैया, थाना छिबरामऊ, जनपद कन्नौज हैं।
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किया गया एक गैस सिलेंडर, दो बैटरी, तांबे का तार, नट-बोल्ट व 2300 रुपये नकद बरामद किए हैं। पूछताछ में अभियुक्तों ने सुनसान और ताला बंद दुकानों व घरों को निशाना बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है।
बरामदगी के आधार पर मुकदमों में धाराओं की बढ़ोत्तरी की गई है और तीनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
