जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में बैठक खबर हसेरन से

 .


हसेरन:  : जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न।

बैठक में शिक्षा व्यवस्था, विद्यालयों की गुणवत्ता और विभागीय प्रगति की गहन समीक्षा की गई।

 3,686 रसोइयों का मानदेय अगस्त 2025 तक भुगतान—शेष मानदेय के लिए बजट मांग-पत्र तत्काल शासन को भेजने के निर्देश।

 सौरिख और हसेरन ब्लॉक में प्रेरणा ऐप पर बच्चों की डिजिटल उपस्थिति दर्ज न होने पर डीएम की कड़ी नाराजगी — संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों का वेतन रोकने के आदेश।

निपुण लक्ष्य ऐप पर सभी बच्चों का शत-प्रतिशत आकलन करने और सभी स्कूलों को ‘निपुण विद्यालय’ बनाने के निर्देश।

स्कूल रेडीनेस फेज-1 कार्यक्रम 15 दिसंबर 2025 से 31 मार्च 2026 तक — 641 को-लोकेटेड आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को भाषा, अंकज्ञान व पर्यावरणीय अवधारणाओं की प्रारंभिक समझ देने की तैयारी।

हमारा आंगन – हमारे बच्चे” उत्सव दो चरणों में —

ब्लॉक स्तर: 15–30 दिसंबर 2025

जनपद स्तर: 15–31 जनवरी 2026

उद्देश्य—निपुण भारत अभियान का जन-जन तक प्रसार और अभिभावकों में जागरूकता बढ़ाना।

जनपद के 66 स्कूलों में हाई टेंशन लाइन हटाने का काम तेज—13 स्कूलों से लाइन हट चुकी, शेष 53 में तेजी से कार्य पूर्ण करने के निर्देश

 बैठक में सीडीओ रामकृपाल चौधरी, डीवीओ नरेंद्र देव द्विवेदी, बीएसए संदीप कुमार, डीपीओ राजेश वर्मा सहित सभी संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर जिलाधिकारी का सख्त रूख—लापरवाही बर्दाश्त नहीं!

Tags
3/related/default