दिव्यांगता अब अभिशाप नहीं क्योंकि दिव्यांग अब हर क्षेत्र में सफलता का परचम फहरा रहे हैं उक्त बातें तिर्वा विधायक कैलाश सिंह राजपूत ने सौरिख ब्लॉक सभागार में आयोजित भारत सरकार द्वारा संचालित एडॉप योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में कहीं उन्होंने हाल ही में दिव्यांग महिला टीम द्वारा विश्वकप जीतने का उदाहरण देते हुए कहा कि अब दिव्यांग बेचारे नहीं हैं हमें बस सहानुभूति के साथ उनका मनोबल बढ़ाने की जरूरत है।
उन्होंने कार्यक्रम में आए दिव्यांगों को माला पहनाकर विभिन्न उपकरण देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि 16 और 17 अक्टूबर 2024 को आयोजित कैंप में जिन लाभार्थियों का चयन हुआ था उन्हें आज उपकरण वितरित किए गए जल्दी ही दुबारा कैंप आयोजित किया जाएगा।
एडियो समाज कल्याण शिशुपाल सिंह यादव ने बताया कि तिर्वा विधायक द्वारा 73 ट्राई साइकिलें, 23 मोटर युक्त साइकिलें, 6 बड़ी बैसाखी, 4 छोटी बैसाखी, 6 छड़ी, 3 व्हील चेयर, 1 कुष्ठ रोगी सेलफोन, 1 कुष्ठ रोगी किट वितरित की गई इस अवसर पर जिला दिव्यांग अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह, एडीओ पंचायत अतुल मिश्रा, सौरिख चेयरमैन राहुल गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख कपूरी देवी, बाँधम प्रधान प्रतिनिधि अखिलेश सिंह चौहान, वरुण राठौर, अवनीश कुमार सिंह बैस, सल्लू बैस, अरुण कुमार टीटू आदि उपस्थित रहे।