गुरसहायगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई… चार वांछित अभियुक्त/वारंटी गिरफ्तार!

 .

 

कन्नौज के पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी नगर अभिषेक प्रताप अजेय के पर्यवेक्षण में गुरसहायगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।

प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार अवस्थी के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत चार वांछित अभियुक्त/वारंटी दबोचे गए।

The Kannauj News 


गिरफ्तार अभियुक्तों में शामिल—

➡️ मन्नीलाल — वाद संख्या 598/2023, धारा 323/504/452/147

➡️ रामकिशोर उर्फ लालू — वाद संख्या 3613/17, धारा 25 ए

➡️ अजयपाल — वाद संख्या 19/18, धारा 354A/452/323/504

➡️ फिरोज — वाद संख्या 443/12/2019, धारा 125(3)


गुरसहायगंज पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के लिए भेज दिया है।

पुलिस का अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा।


कन्नौज से बड़ी खबर… TKD SAMACHAR

3/related/default