मोबाइल की दुकान से लाखों की चोरी

 .

 सैरिख़ :  बीती रात चोरों ने मोबाइल दुकान पर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया। थाना क्षेत्र के गांव कुल्लू खेड़ा निवासी शिवकुमार यादव पुत्र सुभाष चंद्र यादव सैरिख़ कुसमरा मार्ग पर मोबाइल एवं जन सेवा केंद्र की दुकान किए हुए हैं।

The Kannauj News 

 रोज़ की बात शुक्रवार सुबह जब वह अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान की हालत देखकर उनके होश उड़ गए। दुकान के अंदर सामान बिखरा पड़ा था तथा दुकान के ताले काटकर उसमें रखे 8 मोबाइल, इन्वर्टर बैटरी एवं सोलर प्लेट आदि चोरी कर लिए।

Tags
3/related/default