उर्वरक वितरण की व्यवस्थाओं का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

 .

कन्नौज। सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता राजीव लोचन शर्मा, अपर जिला सहकारी अधिकारी सुभाष चंद्र यादव तथा सहायक विकास अधिकारी पंकज कुमार त्रिपाठी द्वारा आज जनपद की विभिन्न सहकारी समितियों, सरायमीरा, तिर्वा, उदयपुर, अमघिस, तिर्वी एवं हसेरन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा सहकारिता विभाग की वितरण व्यवस्था का भौतिक सत्यापन किया गया।

The Kannauj News

अधिकारियों ने सभी समिति सचिवों को निर्देशित किया कि कृषकों को उनके भू-स्वामित्व अभिलेखों के आधार पर नियमानुसार, पारदर्शिता के साथ और सुगमता से उर्वरक उपलब्ध कराया जाए। निरीक्षण के दौरान समितियों पर उपस्थित कृषकों तथा आम सभा में शामिल किसानों से संवाद स्थापित कर अधिकारियों ने उन्हें कृषि वैज्ञानिकों द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार उर्वरक उपयोग करने हेतु प्रेरित किया। कृषकों को आश्वस्त करते हुए अधिकारियों ने बताया कि जनपद में किसी प्रकार की उर्वरक की कोई कमी नहीं है।

अधिकारियों ने बताया कि जनपद में उर्वरक की कोई कमी नहीं

उर्वरक की कमी नहीं है तथा सभी समितियों पर यूरिया, एनपीके एवं डीएपी उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।

उर्वरक उपलब्धता का अद्यतन विवरण (दिसंबर माह) 2200 मीट्रिक टन इफको यूरिया- 583 मीट्रिक टन HURL यूरिया- 603 मीट्रिक टन NFL यूरिया प्रेषण वितरण- 3 दिसंबर: 19 समितियों पर 567 मीट्रिक टन यूरिया- 4 दिसंबर: 16 समितियों पर 315 मीट्रिक टन यूरिया- 5 दिसंबर: 15 समितियों पर 472 मीट्रिक टन यूरिया का प्रेषण जारी इसके अतिरिक्त, आज रात 600 मीट्रिक टन KFL यूरिया फर्रुखाबाद रेक पॉइंट पर उतर चुकी रही है, जिससे जनपद में उर्वरक आपूर्ति और भी मजबूत होगी। अधिकारियों ने किसानों से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र की सहकारी समितियों पर भू-संबंधी अभिलेख एवं आधार कार्ड प्रस्तुत कर सुगमता से साथ नियमानुसार उर्वरक प्राप्त करें।

3/related/default