जहरीले कीड़े के काटने से किसान की मौत

 .

 सौरिख : 

सुबह खेतों पर पानी लगाते समय किसान को जहरीले कीड़े ने काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

थाना क्षेत्र के गाँव नगला झावर निवासी राम सिंह पुत्र रुत्तम सिंह (उम्र 60 वर्ष) शनिवार सुबह खेतों पर आलू की फ़सल में पानी लगा रहे थे। तभी किसी जहरीले कीड़े ने उन्हें काट लिया और वे घबराकर खेत में गिर गए। आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों ने जब देखा तो किसान के परिजनों को सूचना दी।

The Kannauj News 


मौके पर पहुँचे परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौरिख में भर्ती कराया, जहाँ देखते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक कैलाश राजपूत एवं नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता अस्पताल में पहुँच गए और रोते-बिलखते परिजनों को ढांढस बंधाया।

सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतक के पुत्र अनिल कुमार की तहरीर पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल कन्नौज भेज दिया।

Tags
3/related/default